खड़े ट्रक में घुसी कार, चार की गई जान

By Arun Kumar

Published on:

  • कार सवार मां-बेटी की हालत गंभीर, सैफई में भर्ती
  • बीमार बेटे को देखने समधी और बेटी संग महोबा जा रहे थे दंपती।
  • मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना जताई

यूपी, इटावा। आगरा- कानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे सर्विस लेन के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से घुस गई। दुर्घटना में कार सवार दंपती, उनके समधी और चालक की मृत्यु हो गई, जबकि उनकी बेटी और मासूम नातिन गंभीर घायल हो गई।

कार की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे

हादसे के वक्त कार की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे होने से उसके परखचे उड़ गए। कार चालक और सवारियों के सीट बेल्ट न लगाने के कारण एयरबैग भी नहीं खुले। दुर्घटना के 15 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। हादसे का कारण कार चालक को झपकी आना बताया गया है।

शिवनारायण प्रजापति पत्नी शोभारानी निवासी एचाना, महोबा दिल्ली के रामा विहार कालोनी में रह रहे थे। उनको पुत्र राम नारायण के बीमार होने की जानकारी हुई तो उसे देखने महोबा जिला अस्पताल जा रहे थे। वह मंगलवार रात करीब 10 बजे भाड़े पर कार से निकले थे। समधी रामौतार पुत्र ग्यासौराम प्रजापति निवासी पारालदार, थाना चिंवार, हमीरपुर, बेटी सुमन पत्नी रामबाबू निवासी रायपुरा खुर्द, महोबा और उसके दो बच्चे थे।

ब्रद्धापुरी फेज- टू, कंकरखेड़ा, मेरठ निवासी आशु कार चला रहा था। कार जब इकदिल क्षेत्र के पिलखर के पास से गुजर रही थी, तभी आशु को झपकी आने से हाईवे की सर्विस लेन के किनारे कच्चे रास्ते पर खड़े ट्रक में कार पीछे से घुस गई।

दुर्घटना में

दुर्घटना में शिवनारायण, शोभारानी, रामौतार और आशु की मौके पर ही मौत हो गई। सुमन और उसकी चार वर्षीय पुत्री राखी गंभीर घायल हो गई। आठ वर्षीय पुत्र जितेंद्र को खरोंच तक नहीं आई। दुर्घटना होते ही ट्रक में सो रहे चालक और खलासी मौके पर ट्रक को छोड़कर भाग निकले।

पुलिस ने घायल मां-बेटी-बेटा को एंबुलेंस से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय भेजा, वहां से उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया।

डीएम, एसएसपी घटना का निरीक्षण

डीएम अवनीश राय ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना जताई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने मृतकों के शोक संतप्त स्वजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिले के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment