लखनऊः माल के धनौरा गांव में सोमवार शाम को दारोगा और सिपाही जांच के लिए पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान एक पक्ष के लोगों ने उनपर हमला कर दिया, जिसमें सिपाही घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सिपाही के मेडिकल के बाद माल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि धनौरा गांव निवासी बराती लाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके बेटे से महाबीर के परिवार वालों ने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर विनय चतुर्वेदी ने सैदापुर चौकी इंचार्ज प्रिंस बालियान और सिपाही भागेश कुमार को जांच के लिए भेजा था। दारोगा प्रिंस बालियान ने बताया कि वह शिकायतकर्ता से पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच आरोपित महावीर भी पहुंच गया। उन्होंने उसका पक्ष जानना चाहा तो महावीर बहस और गाली गलौज करने लगा। इसपर उन्होंने विरोध किया तो महावीर ने आदर्श समेत अन्य परिवारीजन को आवाज देकर बुला लिया।
दारोगा के मुताबिक परिवारीजन
दारोगा के मुताबिक परिवारीजन अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए हमलावर हो गए। महावीर, आदर्श व अन्य परिवारीजन सिपाही भागेश कुमार से मारपीट करने लगे तो दारोगा प्रिंस कुमार बीच बचाव करने लगे लेकिन उन लोगों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। यही नहीं, मामले का वीडियो बना रहे दारोगा का मोबाइल छीन लिया। किसी तरह उन्होंने मामले की जानकारी थाने पर दी तो कुछ ही देर में बड़ी संख्या में पुलिसबल गांव पहुंच गया।
दारोगा और सिपाही
दारोगा और सिपाही को कड़ी मसक्कत के बाद वहां से निकालकर लाया गया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले में दारोगा व सिपाही की वर्दी फटने के साथ ही दारोगा सिपाही को कुछ चोट भी आई है। जिसको लेकर दोनों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।
इंस्पेक्टर ने बताया
इंस्पेक्टर ने बताया कि चौकी प्रभारी व सिपाही से अभद्रता की गई है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा लिखकर दोषियों को जेल भेजा जाएगा।