नवागत पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने 11 और 12 जनवरी 2025 की रात को थाना कलवारी और थाना नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय और अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर और अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया।
उन्होंने हाल में हुए घटनाओं के संबंध में संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में उपस्थित सभी पुलिस अधीकारी/कर्मचारीगण को सख्त हिदायत दी कि उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करें।
बीट आरक्षी/मुख्यआरक्षी गण को अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहने और क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों तथा आम जन के शिकायतों का विधि के अनुसार समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।