नौ स्वर्ण पदक जीत उपविजेता बना उप्र

यूपी कानपुर। उत्तर प्रदेश कानपुर की मेजबानी में संपन्न हुई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के सब जूनियर और कैडेट वर्ग में महाराष्ट्र की टीम ने 10 स्वर्ण पदक हासिल कर विजेता ट्राफी और उम्र की टीम ने नौ स्वर्ण, 10 रजत और सात कांस्य पदक हासिल कर उपविजेता ट्राफी अपने नाम की।

प्रतियोगिता में असम की टीम को तीसरा स्थान मिला। राष्ट्रीय ताइक्वांडो में देश के 8 राज्यों से करीब 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शहर में पहली बार ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय मानक पर हुए मुकाबले से वर्ल्ड ताइक्वांडो (World Taekwondo) के लिए जूनियर भारतीय टीम का चयन किया गया।

इसमें इलेक्ट्रानिक सेंसर की मदद से खेल की बारीकियों को बरखा गया।रविवार देर रात आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में खेले गए काइनल वर्ग के मुकाबले में शहर की अनन्या ने रजत पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में उप्र की टीम ने नौ स्वर्ण पदक हासिल कर असम, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों के खिलाड़ियों को शिकस्त दी।

इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि सब वर्ग के अंडर-27 चहर, 152 सेमी में पुनीत, 44 किग्रा में अनमोल 164 सेमी में में शिवम चौहान, 26 किग्रा में हरिजन, 176 सेमी में प्रस्तति शिवानी पाल नेCASTI जूनियर और किग्रा में में अमन, कुनाल सिंह, स्वर्णिम छापकैडेट हिमांशु 156 सेमी वर्मा, 38 किग्रा नंदिनी सिंह, छोड़ी।

Share Now

Leave a comment