बस्ती: बभनान-हरैया मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम करने के मामले में उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव की तहरीर पर नौ नामजद सहित 40 के विरुद्ध पैकोलिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में उप निरीक्षक का आरोप है कि दो जनवरी की रात करीब 10 बजे अगया बुजुर्ग गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में साहुल यादव पुत्र समय यादव निवासी भटहा जंगल थाना गौर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
स्वजन उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद स्वजन शव को घर ले लाए। इसके दूसरे दिन करीब 11 बजे बभनान-हरैया मार्ग पर रामसहाय पुत्र हरीराम, सौरभ चौहान व विशाल चौहान पुत्रगण शिवनरायन, राज यादव उर्फ बादशाह, आशा देवी, संगमवती पत्नी लुल्लुर आदि लोगों ने मृतक के स्वजन समय यादव व राहुल पुत्र समय यादव, रामलौट यादव पुत्र टीड़ी यादव को भड़काकर करीब 30-40 महिला-पुरुष समर्थकों के साथ अगया बुजुर्ग मोड़ पर शव को सड़क के बीचोबीच रखकर धरने पर बैठ गए। अनुचित मांगों को लेकर करीब पांच घंटे तक आवागमन ठप कर दिया, इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
हालांकि दुर्घटना के मामले में मृतक के पिता समय यादव की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पहले ही दर्ज कर चुकी है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया है कि उपनिरीक्षक की तहरीर पर आवागमन ठप करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।