खाना पकाते वक्‍त गैस सिलेंडर में लगी आग, गांव में मची अफरा-तफरी, इस तरीके से पाया गया काबू…

By Arun Kumar

Published on:

बस्ती। शुक्रवार की सुसुबह थाना क्षेत्र कप्तानगंज के कौड़ी कोल बुजुर्ग में हरिप्रसाद चौधरी के घर खाना पकाते वक्‍त गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिस के बाद मोहल्‍ले में अफरा-तफरी मच गई।

पूरी घटना

आप को बता दे कि सुबह करीब साढ़े छः बजे भोजन बनाते वक्त अचानक घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई। इसके बाद घर वालों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। गैस सिलेंडर रसोई घर के फर्श पर गिरा हुआ था जिसकी बाद गैस सिलेंडर से तेज ज्वाला निकल रही थी। इसके बाद गांव के युवकों राजेश, राकेश, शिव नारायण, अरविंद चौधरी आदि द्वारा हिम्मत करके किसी तरह से सिलेंडर पर कंबल, बालू डालने कर आग पर काबू पाया और सिलेंडर को बाहर निकाला। घटना में कोई हताहत नहीं। सूचना मिलते ही 112 की पुलिस और थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

गैस सिलेंडर में आग लगने पर करे..

आग अगर पाईप में लग गई है, तो तो गैस के नॉब या सिलेंडर के रेगुलेटर में से किसी एक को तुरंत बंद कर दें। सिलेंडर में आग लग जाने की स्थिति में सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर तुरंत इस पर लपेट दें। क्‍योंकि सिलेंडर में आग लगने में पहले कुछ वक्‍त लगता है इस दौरान ठंडे दिमाग से इन उपायों को अपनाना चाहिए।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment