ये हैं खतरनाक महिलाएं: इनकी मासूमियत पर मत जाना..पांच करोड़ की चरस के साथ गिरफ्तार

By Arun Kumar

Published on:

लखनऊः नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो महिला तस्करों से पांच करोड़ रुपये की 11 किलो चरस पकड़ी है। आरोपितों को लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

गोपनीय सूचना के आधार

एनसीबी लखनऊ के निरीक्षक कौशलेंद्र मिश्रा, आरपीएफ के एसआइ प्रशांत सिंह यादव, आरक्षी धर्माज्ञा वार्ता सिंह, विकास कुमार, अनुज कुमार की संयुक्त टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर बुढ़वल स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस ट्रेन की जांच की।

रात 11:10 बजे ट्रेन में गार्ड के डिब्बे के बाद पहले दिव्यांग डिब्बे में ज्योति देवी और भागमती देवी को पकड़ा गया। दोनों विहार के चंपारण की हैं। रात 12:38 बजे ट्रेन गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां दोनों महिला तस्करों को उतारा गया और उनके सामान की जांच की गई।

चेकिंग के दौरान

चेकिंग के दौरान चरस के 500- 500 ग्राम के कुल 22 पैकेट बरामद हुए। आरोपित महिलाओं ने बताया कि चरस की खेप संगीता से मिली थी। वे इसको लेकर सगौली स्टेशन से कोटा जंक्शन लेकर जा रही थीं। कोटा पहुंचने के बाद उनको नंबर मिलता।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment