लेखपाल समेत तीन पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

By Arun Kumar

Updated on:

बस्ती। विशेष सत्र न्यायाधीश कमलेश कुमार ने लेखपाल सतीश श्रीवास्तव व उनके भतीजे संदीप व मुंशी शिवम श्रीवास्तव पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला जयपुरवा निवासी सुशील कुमार ने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। पीड़ित केअनुसार वह अनुसूचित जाति का है। जयपुरवा मोहल्ला में मेडिकल स्टोर चलाता है। मड़वानगर निवासी सतीश श्रीवास्तव लेखपाल हैं।

वह भतीजे संदीप निवासी रौतापार व प्राइवेट मुंशी शिवम श्रीवास्तव के साथ मिलकर जमीन की हेराफेरी का काम करते हैं। उनके विरुद्ध सुशील ने डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था।

इससे नाराज लेखपाल सतीश जान से मारने की नीयत से दो अक्टूबर 2024 को शाम पांच बजे भतीजे संदीप चार अज्ञात लोगों के साथ शिवम श्रीवास्तव को पीड़ित की दुकान पर भेजा। उनकी अनुपस्थिति में दुकान के कर्मचारी लालचंद को भी इन लोगों ने अपशब्द कहा व मेरे बारे में जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर जानमाल की धमकी दी।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment