बस्ती। लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर स्थित टांडा पुल पर शनिवार की रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे कलवारी थाने के माझा खुर्द चौकी प्रभारी हरिप्रकाश त्रिपाठी ने घायल को टांडा, अंबेडकरनगर भिजवाया। कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अंबेडकर नगर के टांडा कोतवाली थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर कुसमा निवासी 28 वर्षीय अमन कुमार उर्फ शानू और टांडा कोतवाली क्षेत्र के ही जोत खजला निवासी अर्जुन के साथ एक ही बाइक से कलवारी क्षेत्र में स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
अभी वह टांडा पुल पर पहुंचे ही थे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। मौके पर अमन कुमार उर्फ शानू की मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया।