Up News: फोरलेन से संकेतक गायब, सिर्फ कागजों में दिख रही सड़क सुरक्षा

By Arun Kumar

Published on:

बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा कागजों तक सिमट कर रह गई है। फर्राटा भरते गुजर रहे वाहनों की सुरक्षा के लिए राजमार्ग पर बनाए गए संकेतक ‘लापता’ हो रहे हैं। डिवाइडर व कट पर लगे संकेतकों का कुछ अता पता नहीं है। रेडियम की पट्टियां धुंधली पड़ गई हैं। सड़क पर कोहरा घना होने पर वाहनों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। सड़क व यातायात सुरक्षा को लेकर शासन की ओर से समय-समय पर जारी किए जा रहे निर्देशों को लेकर राजमार्ग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।मौसम में बदलाव के बाद कोहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। फोरलेन पर कोहरे से होने वाली दुर्घटना की रोकथाम के लिए एनएचएआई की ओर से किए जा रहे दावों की पोल संकेतकों की दुर्दशा खोल रही है। कोहरे में हादसों के रोकथाम के लिए डिवाइडर और कट पर लगाए गए संकेतक गायब हो चुके हैं। चालक की सतर्कता हटने पर बड़े हादसे काखतरा बना रहता है।

नवम्बर शुरू होते ही पड़ने लगा है कोहरा

नवम्बर की शुरुआत होते ही कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सड़क पर हादसों की संभावनाएं बढ़ गई है। एनएचएआई की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के समय दुर्घटना के रोकथाम के लिए जगह-जगह संकेतक, रेडियम के चिह्न लगाए जाने, डिवाइडर पर पीली और सफेद रेडियम की पट्टियां लगाए जाने का प्रावधान है। गाड़ियों की लाइट पड़ने पर दूर से ही कट और डिवाइडर दिख जाता है। जानकार चालकों का कहना है कि घने कोहरे में सड़क पर लगी पट्टियों से गाड़ी चलाने में मदद मिलती है। फोरलेन पर इसके लिए कोई तैयारी नहीं दिख रही है।

हाईवे के कट पर होती है दुर्घटना

हाईवे पर बने कट पर घने कोहरे के दौरान हादसे की संभावना बनी रहती है। वर्तमान में संकेतक मिट जाने वन होने की वजह से संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। अति व्यस्त कप्तानगंज चौराहा व हरैया का बिजरा चौराहे पर कोहरे के दौरान पूर्व में कई बड़े हादसे हो चुके हैं। यहां लगे संकेतक लंबे समय से गुम हैं। फोरलेन पर घघौवा से संतकबीरनगर की सीमा तक दर्जनों ने कट खतरा बने हुए हैं। कोहरे के कारण कप्तानगंज में टकराई दो कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कप्तानगंज चौराहे पर सोमवार भोर में करीब 3:00 बजे कोहरे के कारण दो कार आपस में टकरा गई। आगे चल रही कार को पीछे की कार ठोकर मार दिया। एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कोई चोटहिल नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों कारों को किनारे कराया। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक दुबे ने बताया कि कोहरे के कारण दो कारें आपस में टकराई हैं।

कोहरे की शुरुआत दो दिनों से से हुई है। यात्रा करने वाले मुसाफिर सावधानी से यात्रा करें। फोरलेन पर कोहरे में दुर्घटना की रोकथाम के लिए संकेतक और रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर डिवाइडर पर लगे संकेतक नहीं हैं तो कार्यदायी संस्था को इसके लिए निर्देशित कर जल्द लगवाया जाएगा। ललित पाल, परियोजना निदेशक, एनएचएआई गोरखपुर

चालक कोहरे में इन बातों का रखें ख्याल

  • वाहनों पर अनिवार्य रूप से आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं। वाहन की आगे-पीछे की लाइट, फॉग लाइट और इंडिकेटर का समय-समय पर परीक्षण कराते रहें।
  • कोहरे में चलते समय हेडलाइट को लो-बीम पर रखकर चलें।
  • कोहरे में वाहनों के इंडिकेटर जलाकर सफर करें।
  • वाहन को अपनी लेन में ही रखें, ओवरटेक करने से बचें।
  • किसी भी हाल में गलत दिशा सेओवरटेक न करें।
  • शराब आदि का सेवन कर वाहन न चलाएं।
  • वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।
  • वाहन को धीमी गति से चलाएं।
  • वाहनों को किसी हालत में सड़क पर पार्क न करें।
  • वाहन चलाते समय सीट बेल्ट या हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment