शायद अब लौट आएगा उप्र क्रिकेट का स्वर्णिम

By Arun Kumar

Published on:

यूपी। उप्र क्रिकेट से एक समय भारतीय टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या सर्वाधिक रहती थी, लेकिन समय के साथ-साथ अन्य राज्यों के खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी और उप्र के खिलाड़ी घटते गए। इसके साथ ही उप्र के लिए रणजी ट्राफी में वर्ष 2005 से चले आ रहे ट्राफी के इंतजार का दौर भी खत्म होता दिख रहा है। पिछले दिनों यूपीसीए की एजीएम में सीनियर चयन कमेटी की कमान स्विंग के मास्टर प्रवीणकुमार को सौंपी गई।

जिसकी जानकारी लगते ही उप्र क्रिकेट में खुशी की लहर आ गई। पूर्व क्रिकेटर से लेकर मंच की तलाश में लगे युवा क्रिकेटर अच्छे दिन की उम्मीद लगा रहे हैं। सबको उम्मीद है कि अब पूर्व क्रिकेटर उप्र क्रिकेट को फिर से बुलंदियों तक पहुंचा देगा। एक पूर्व क्रिकेटर ने एजीएम के बाद कहा कि देर से ही सही, लेकिन बड़े साहब ने जो निर्णय लिया है वो काबिले ए तारीफ है।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment