अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध छापेमारी दो गैस एजेंसियों को नोटिस

By Arun Kumar

Published on:

बस्ती। अवैध रिफिलिंग कर गैस बेचे जाने की सूचना पर जिला पूर्ति अधिकारी ने छापेमारी कराई है। दो गैस एजेंसियों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य बिक्री पर पूर्ति निरीक्षक से जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद स्थित एक दुकान पर अवैध रिफिलिंग धंधे की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी। इसको किसी ने डीएसओ के मोबाइल पर प्रेषित कर दिया। डीएसओ ने प्रकरण की वास्तविकता का पता लगाने के लिए अधिकारियों को भेजा। टीम मौकेपर पहुंची तो दुकान संचालक रामसूरत के घर से पांच भरा तथा छह खाली कुल 11 सिलेंडर बरामद हुए। हालांकि टीम को गैस रिफलिंग करने से संबंधित कोई उपकरण नहीं मिला है। इसी के आधार पर अंशी इंडेन गैस सर्विस पचदेवरी तथा सारिका भारत गैस सर्विस बांसापार को नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अंदर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर छापेमारी कराई गई है। गैस एजेंसी संचालकों से जवाब मांगा गया है। गैस कालाबाजारी, रिफिलिंग जैसे कृत्य मिलने पर संबंधित गैस एजेंसी को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment