Basti News: आयकर नोटिस के बाद खुलने लगी पोल, 3,055 मिले अपात्र

By Arun Kumar

Updated on:

  • गेहूं-धान की बिक्री कर आयकर श्रेणी में आए राशनकार्ड धारक
  • खाते में प्रति माह 10 लाख का ट्रांजेक्शन फिर भी ले रहे राशन

यूपी, बस्ती। पात्रगृहस्थी और अंत्योदय योजना में आयकर श्रेणी में आए राशनकार्ड धारकों की जांच में अपात्र मिलने लगे हैं। अबतक की जांच में 3,055 ऐसे लोग पाए गए हैं, जो गरीब बनकर राशन ले रहे थे, जबकि वास्तविकता में वह इस योजना के पात्र ही नहीं थे। आयकरदाता श्रेणी में 8,520 लोगों को विभाग ने चिह्नित किया था। इसमें अबतक जो जांच हुई हैं, उसमें 2,305 लोग अपात्र पाए गए हैं, जबकि 486 कार्डधारक पात्र पाए गए हैं।

धान व गेहूं की बिक्री में आयकर विभाग की रडार

इसी तरह ऐसे कार्डधारक जो धान व गेहूं की बिक्री में आयकर विभाग की रडार में आए, उनमें अबतक 750 अपात्र मिल चुके हैं। इस श्रेणी में 378 पात्र मिले हैं, चूंकि जांच अभी जारी है, इसलिए अपात्रों की संख्या अभी और बढ़ेगी।जनपद में 15 हजार से ज्यादा आयकर श्रेणी में राशनकार्ड धारक चिह्नित हुए हैं, जिसमें अंत्योदय और पात्रगृहस्थी के लाभार्थी है।

विभाग की तरफ से नोटिस

विभाग की तरफ से नोटिस देकर जवाब मांगा गया है कि क्यों ने उनके कार्ड निरस्त कर दिए जाए। आयकर नोटिस पाते ही लोगों के हाथ पांव फूल गए। कुछ तो सीधे विभाग के समक्ष अपनी सफाई प्रस्तुत की, बहुतेरे नोटिस का जवाब अधिवक्ताओं के माध्यम से जमा कराया। इसमें ऐसे-ऐसे लोग हैं, जिनके खाते में 10-10 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन दिखा रहा है, लेकिन वह राशनकार्ड में गरीब बने रहना चाहते हैं। कई तो ऐसे हैं, जो नोटिस पाकर जवाब ही नहीं दे रहे हैं, सोच रहे कि जवाब देकर कहीं वह फंस न जाएं।आयकर श्रेणी में 8,520 राशनकार्ड धारकों की जांच में अबतक 2,305 अपात्र मिले हैं।

जांचोपरांत 486 पात्र पाए गए

जांचोपरांत 486 पात्र पाए गए हैं। एक तरह से ऐसे लोग जो इस योजना के पात्र नहीं थे, वह भी राशन ले रहे थे। क्रय केंद्रों पर गेहूं व धान विक्री कर आयकर की श्रेणी में आए किसान, जो राशन का लाभ ले रहे हैं, उसमें 4,298 में अबतक की जांच में 750 अपात्र पाए गए हैं।378 राशनकार्ड धारक पात्र मिले हैं। एक तरह से गरीब बनकर राशन ले रहे लोगों की परत-दर-परत खुलने लगी है।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment