बस्ती में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

By Arun Kumar

Published on:

मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने की अध्यक्षता

बस्ती। आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने की।

ओवरस्पीड वाहनों पर कार्यवाही

मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने परियोजना निदेशक एनएचआई को निर्देशित किया कि ओवरस्पीड वाहनों को चिन्हित करने के लिए कैमरे लगवाये जाय। इसके साथ ही हाईवे पर मर्ज होने वाले रास्तों के समीप निर्धारित गति सीमा के चिन्हॉकन बोर्ड तत्काल लगाये जाय।

बस्ती, हर्रैया राजमार्ग पर सड़कों की मरम्मत

उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बस्ती, हर्रैया राजमार्ग पर सड़को में जम्पिंग है, जिसे ठीक कराया जाय। दुर्घटना होने की स्थिति पर गैस कटर की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

राजमार्गो के चौराहो पर स्टाप लाईन, जेब्रा क्रासिंग तथा लेन मार्किंग

उन्होने परियोजना निदेशक एनएचआई को निर्देश दिया कि राजमार्गो के चौराहो पर नियमानुसार स्टाप लाईन, जेब्रा क्रासिंग तथा लेन मार्किंग स्थापित कराया जाय। इसके साथ ही स्थापित टोल प्लाजाओं से गुजरने वाले ओवर लोड वाहनों की सूची तैयार कर कार्यवाही करें।

पेट्रोलिंग और कठोर कार्यवाही

उन्होने परिवहन विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सप्ताह में दो बार पेट्रोलिंग अवश्य करें व सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों पर कठोर कार्यवाही की जाय।

इस दौरान

बैठक में जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, संतकबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सत्यजीत गुप्ता, आरटीओ रविकान्त शुक्ला, एआरटीओ पंकज कुमार, सिद्धार्थनगर सुरेश कुमार एवं संतकबीर नगर प्रियम्बदा सिंह, एआरएम रोडवेज आयुष भटनागर, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य प्रमोद ओझा सभी सीओ, टैक्सी यूनियन के देवेन्द्र सिंह तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

निष्कर्ष

इस प्रकार, बस्ती में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इन निर्णयों से सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

Related Post

Leave a Comment