कानपुर। आइआइटी निवासी व्यक्ति को साइबर ठगों ने अरेस्ट वारंट का डर दिखाकर 7.67 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित को जब पता चला तो साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया है। आइआइटी कैंपस निवासी प्रकाश नैनवाल ने बताया कि वह मूल रूप से चमोली उत्तराखंड निवासी हैं। बीती 16 जनवरी उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनके पहचान पत्रों का इस्तेमाल अवैधानिक गतिविधियों में किया जा रहा है, तथा उनके नाम डूंगरी पुलिस स्टेशन में एफआइआर भी दर्ज है।
प्रकाश ने बताया
प्रकाश ने बताया कि उसके बाद एक व्यक्ति ने वाट्सएप वीडियो काल पर पुलिस की वर्दी में बात की और कहा कि नरेश गोयल नाम के व्यक्ति ने आपके दस्तावेजों के माध्यम से केनरा बैंक में खाता खुलवाया है, जिसका इस्तेमाल मनी लांड्रिंग में किया जा रहा है। यह भी बताया कि आपकी वजह से कितने लोग आत्महत्या कर चुके हैं। आपके खिलाफ अरेस्ट वारंट है, जिसे उसने होल्ड पर रखा है। अगर बचना है तो खाते में जितना भी पैसा है उसे बताए गए खातों में भेज दो। इसकी जांच न्यायालय द्वारा की जाएगी।
निर्दोष पाए जाने पर
निर्दोष पाए जाने पर पैसा वापस कर दिया जाएगा। पीड़ित ने 16 जनवरी और 21 जनवरी को कुल 7.67 लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। ठगी का एहसास होने पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। वहीं साइबर सेल में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।