अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By Arun Kumar

Published on:

अंबेडकरनगर। शिक्षक की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जालौन जिले के मूल निवासी शिक्षक सुलतानपुर के प्राथमिक विद्यालय कुंदा भैरोपुर में तैनात थे। अकबरपुर में किराये के मकान में रहते थे। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी है। जालौन जिले के थाना कोच के पटैया गांव के शिवेंद्र सिंह निरंजन अकबरपुर के इंद्रलोक कालोनी में माधुरी वर्मा के मकान में किराये पर रहते थे।

वह पड़ोसी जिला सुलतानपुर के अखंडनगर के कुंदा भैरापुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। गत 14 अगस्त को पत्नी मायके गईं थीं। यहां अकेले रहकर प्रतिदिन स्कूल जाते थे। शुक्रवार की देर रात्रि पत्नी ने फोन किया। फोन न उठने पर पड़ोस की महिला से जानकारी लेना चाहा, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था।

इसकी जानकारी पड़ोसी ने शिक्षक की पत्नी को दी। सुबह दरवाजा न खुलने और स्कूल न पहुंचने पर शिक्षक और स्वजन लगातार फोन मिलाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका हुई। शिक्षकों के साथ पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष गोमती प्रसाद वर्मा ने डायल 112 पर फोन किया।

पुलिस ने दरवाजा तोड़ा

शहजादपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने पुलिस के साथ पहुंचकर लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़वाया तो वह फंदे से लटक रहे थे। फारेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच किया।

निरीक्षक ने बताया

निरीक्षक बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। स्वजन को सूचना दी गई है।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment