शादी दबाव, थाना परिसर में ही महिला सिपाही ने दी जान, रिश्तेदार बना रहा था शादी का दबाव

By Arun Kumar

Updated on:

यूपी, फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना परिसर स्थित बैरक की तीसरी मंजिल पर रह रही महिला सिपाही ने तनाव के चलते रविवार रात दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पंखे के हुक से लगे फंदे से नीचे नीचे उतारा। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। दिवंगत के पिता ने आरोप लगाया कि पुत्री की शादी तय हो गई थी, लेकिन बड़े बेटे का साला जो पेशे से चिकित्सक है वह रिश्ता तोड़ने का दबाव बना रहा था। परेशान होकर पुत्री ने जान दी है।

पुलिस ने चिकित्सक व उसकी मां समेत छह लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। जौनपुर के केराकत थाने के पतौरा गांव में रहने वाले संकठा प्रसाद की 26 वर्षीय पुत्री प्रियंका सरोज का यूपी पुलिस में वर्ष 2018 में चयन हुआ था। उनकी पहली पोस्टिंग फतेहपुर के थरियांव थाने में बतौर सिपाही हुई थी। जहां उक्त सिपाही आइजीआरएस पोर्टल में कम्प्यूटर आपरेटर का काम करती थीं। वह थाने की बैरक के तीसरे तल पर बने कमरे में रहती थी। स्वजन ने प्रियंका की शादी जौनपुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बेलवा बाजार में रेलवे कर्मी अरविंद सरोज के साथ तय कर दी थी। शादी की तिथि 18 नवंबर 2024 रखी गई थी। रविवार देर रात आरक्षी ने फंदा लगाकर जान दे दी।

पिता संक्ठा प्रसाद ने बताया कि बड़े बेटे अमिताभ सरोज का साला डा. चंदन पुत्री को फोन कर शादी न करने का दबाव डाला था। उसी ने खुदकुशी की आशंका जता पुलिस को काल की थी। उसके घर वाले भी शादी न करने को कह रहे थे। एसओ अरविन्द कुमार राय ने बताया कि दिवंगत के मोबाइल फोन की जांच कराई जा रही है।

पिता की तहरीर पर पिहारी गांव के डा. चंदन, मां हीरामती, बहन सोनम, मौसी संगीता, साथी करन व अजीत के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। – विजयशंकर मिश्र एएसपी

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Related Post

Leave a comment