प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक – सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आगामी विभागीय परीक्षाएं-2024 का आयोजन 15 से 24 फरवरी तक कराए जाने की घोषणा की है। आयोग ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया। यह परीक्षा यूपीपीएससी के परीक्षा भवन में आयोजित की जाएंगी।परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय ने जानकारी दी है कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
पहली पाली का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12बजे तक होगा, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। विभागीय परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों (कार्मिकों) के प्रवेश पत्र शीघ्र जारी किए जाएंगे। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो वे परीक्षा के दिन सुबह आठ बजे परीक्षा भवन के विभागीय परीक्षाएं अनुभाग से द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अधिकारी संबंधित पदों के लिए पात्र माने जाएंगे।