युवक की हत्या, ट्यूबवेल पर मिला शव

By Arun Kumar

Published on:

प्रयागराज। मोहम्मदपुर सरायअली गांव में एक युवक को हत्या कर दी गई। उसको लाश रविवार सुबह गाँव स्थित ट्यूबवेल के छत पर मिली। फीले से गला कसकर उसका सिर दीवार पर सिर पटका गया था। मऊआइमा पुलिस के साथ हो फोरेंसिक व ढाक स्वायत की टीम ने जांच की। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने घरवालों से बातचीत की, लेकिन किसी पर संदेह नहीं जाया गया। मृतक के पिता को तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज किया गया है।

मोहम्मदपुर सरायअली गांव निवासी पन्नालाल मौर्य मऊआइमा ब्लाक बाजार चौराहे पर चाट की दुकान लगाते हैं। उनके तीन बच्चों में सबसे बड़ा 19 वर्षीय रवि फाफामऊ स्थित आरपी रेस्टोरेंट में काम करता था। वहीं पर वह रहता था। चेच-बीच में वह घर आता था। गुरुवार देर रात करीब 12 बजे वह पर पहुंचा।

रात लगभग नै बजे किसी से फोन पर बात की। इसी बीच बाइक सवार उसके घर पहुंचा और वह उसके साथ निकल गया। करीब दो घंटे तक वह नहीं लौटा से घरवालों ने उसे फोन किया, जिस पर उसने चताया कि वह सरांत्र आ गया है। बोड़ी देर में घर आ रहा है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। सनिवार सुबह परेशान घरवाले उसकी तलाश में जुट गए। सभी संभावित स्थानों पर जब वह नहीं मिला तो शाम को मऊआइमा पुलिस को सूचना दी गई। रविवार सुबह गांव के कुछ किशोर गांव से कुछ दूर ट्यूबवेल के पास स्थित तालाब मेंमछली मारने गए थे। इसी बीच उनकी नजर ट्यूबवेल को छत पर पड़ी। वह कोई पड़ा हुआ था। कुछ ग्रामीण छत पर पहुंचे तो वहां रवि की लाश देखकर सभी हतप्रभ रह गए।

पुलिस, फॉरेंसिक व डाग स्ववापत टीम

मऊआइ‌मा पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक व डाग स्ववापत टीम पहुंची। एसेपी फूलपुर उदय प्रताप सिंह व एसीपी सोरांव जंग बहादुर ने छानबीन शुरू की। घर से कौन रवि को बाइक से बैठाकर ले गया था, इस बारे में स्वजन कुछ नहीं बता सके। किसी पर संदेह भी नहीं जताया। हालांकि, पुलिस की छानबीन में गांव के ही है युक्कों का नाम सामने आया है, जिनकी तलाश की जा रही है।

पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया शव, रास्ताजाम

रवि के शव की पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की पुलिस ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की घरवालों के साथ ही ग्रामीण विरोध करने लगे। सड़क पर लकडी व पत्थर रखकर रास्ताजाम कर दिया हत्या का राजफाश करने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे स्थानीय नेताओं ने आक्रोशित लोगों की समझाया, तब जाकर वह शांत हुए।

Share Now

Leave a Comment