सिपाही से फोन पर विवाद के बाद पत्नी ने की आत्महत्या

By Arun Kumar

Published on:

आगरा। सिपाही से फोन पर विवाद के बाद पत्नी ने गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली। सिपाही की तैनाती गाजियाबाद में थी, वर्तमान में फर्रुखाबाद में प्रशिक्षण पर है। महिला के पिता ने अपने दामाद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

फतेहपुर सीकरी के चार हिस्सा नगर निवासी रतन सिंह के मुताबिक, उन्होंने अपनी बेटी कृष्णा की शादी फरवरी 2014 में आगरा के गांव राम की गढ़ी निवासी सिपाही गजेंद्र सिंह सिकरवार से की थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। बीते दिनों ही उनके दामाद का प्रमोशन हेड कांस्टेबल के पद पर हुआ है। वह ट्रेनिंग को फर्रुखाबाद गए हुए हैं। बेटी कृष्णा गाजियाबाद में रह रही थी। उसकी नौ साल की बेटी आयुषी और पांच साल का बेटा आयुष है।

30 अगस्त की रात बेटी ने फोनकर बताया कि ट्रेनिंग पर गए गजेंद्र ने फोन पर बहुत परेशान किया है। हमने उसे बहुत समझाया था। बाद में आकर मामला शांत कराने का आश्वासन दिया था। कृष्णा के भाई धीरेश्वर सिंह का कहना है कि रात करीब पौने 12 बजे उनके पास पुलिस का फोन आया कि कृष्णा ने आत्महत्या कर ली है।

घटना के समय भांजी और भांजा सो रहा था। मायके वालों ने शव को फतेहपुर सीकरी में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। एसीपी नंदग्राम, गाजियाबाद सलोनी अग्रवाल ने बताया कि महिला के पिता की शिकायत पर आरोपित पर केस दर्ज किया गया है।

Share Now

Leave a Comment