विवेचक ने नहीं सुना तो पीड़ित ने खुद तीन माह बाद तलाशी चोरी हुई स्कूटी

By Arun Kumar

Published on:

लखनऊः वृंदावन कालोनी सेक्टर 10 में 24 जून 2024 को चोरों ने एक बंद मकान से नकदी, जेवर और स्कूटी पार कर दी थी। पीड़ित ने पीजीआइ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन विवेचक ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी। चोर को पकड़ना तो दूर स्कूटी तक का पता नहीं लगा सके। ऐसे में पीड़ित ने खुद ही तलाश कर तीन महीने बाद बदायूं रेलवे स्टेशन से स्कूटी बरामद कर ली है।

पीड़ित डा. संजय कुमार सिंह ने बताया कि वह रांची में राज्य पिछड़ा आयोग के विशेष कार्यपदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। वृंदावन कालोनी सेक्टर 10 पुलिस चौकी के पीछे परिवार रहता है। उन्होंने बताया कि 24 जून को परिवार किसी काम से बाहर गया था और घर बंद था। चोरों ने पीछे से सारे दरवाजे तोड़कर नकदी, जेवर व स्कूटी पार कर दी थी। उन्होंने तत्काल पीजीआइ थाने में मुकदमा दर्ज कराया और साथ ही विवेचक को सीसी फुटेज समेत अन्य जो जानकारी चाहिए थी, वह उपलब्ध करवा दी। बावजूद इसके चोरों को पकड़ना तो दूर स्कूटी तक नहीं पता लगाया था। उन्होंने बताया कि रांची में कुछ लोगों से स्कूटी तलाशने के लिए कहा था। कुछ दिन पहले उनको जानकारी मिली कि बदायूं रेलवे स्टेशन की पार्किंग में तीन महीने से खड़ी है। इसके बाद मौके से स्कूटी को बरामद कर लिया।

आरटीओ से करवा दी थी ब्लैक लिस्टः उन्होंने बताया कि चोरी के बाद आरटीओ से संपर्क कर स्कूटी को ब्लैक लिस्ट करवा दिया था। इससे कोई भी उस गाड़ी को खरीद नहीं सकता था। इसी वजह से चोरी होने के बाद से रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी थी।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment