सूर्य मित्र योजना क्या है? कैसे करे अप्लाई पूरी जानकारी..

By Arun Kumar

Updated on:

Surya Mitra Scheme: आगे बढ़ती हुई इस दुनिया मे बहुत सी नयी चीज़े हो रही हैं जिसमे से एक यह है, की बहुत से देश अपने आपको सोलर एनर्जी (Solar energy) की तरफ सिफ्ट कर चुके हैं।

जिससे की वह अपने देश को प्रदुसण मुक्त (Pollution Free) बना सकें इस प्रगति को देखते हुए भारत मे भी सोलर एनर्जी पर काफ़ी ध्यान दिया गया है और दिया जा रहा है।

जिसके लिए भारत सरकार ने सूर्य मित्र योजना (Surya Mitra Yojana) को बनाया है जिससे की भारत के हर एक घर मे सोलर पैनल्स को लगाया जा सके और युवा के लिए रोजगार भी तैयार हो, आज हम आपको सूर्य मित्र योजना के बारे मे पुरे विस्तार से बताएँगे इसलिए आखिर तक बने रहें।

साथ ही हम आपको यह भी बताएँगे यदि आपके पास कोई काम नहीं है, तो आप कैसे सूर्य मित्र बन सकते हैं और एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

सूर्य मित्र योजना का उद्देस्य क्या है ?

सूर्य मित्र योजना (Surya Mitra Yojana) का उद्देस्य भारत को सोलर एनर्जी की तरफ सिफ्ट करना है, क्योंकि इसके काफ़ी फायदे हैं जैसे की यह एक रिन्यूएबल तरीका है।

इलेक्ट्रिसिटी बनाने का जिसमे बिना प्रदूषण के बिजली बनायीं जाती है और इसका एक उद्देस्य यह भी है। की भारत के युवाओं को रोजगार दिया जा सके ताकि और तेजी भारत का विकास हो सके।

सूर्य मित्र कैसे बन सकते हैं ?

सूर्य मित्र बनने के लिए कुछ पात्रता यानि की इलेजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria) है जिसके हिसाब से आप सूर्य मित्र बनने के पात्र होंगे इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कुछ इस प्रकार है –

  • आवेदक को कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक की कम से कम 18 साल उम्र होनी चाहिए।
  • इलेक्ट्रीशियन / इलेक्ट्रिकल मैकेनिक / फिटर या शीट मेटल मे आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
  • जिन लोगों ने इलेक्ट्रिनिक / मैकेनिक / इलेक्ट्रॉनिक्स मे डिप्लोमा किया होगा उन्हें पहले अवसर दिया जायेगा।
  • किसी भी अनुशासन या उच्च डिग्री करें हुए लोग इसके पात्र यानि की एलिजिबल नहीं होंगे।
  • आवेदक के पास सारे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जरूरी दस्तावेज की सूची नीचे है।
  • सूर्य मित्र बनने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा जिसका पूरा प्रोसेस हम आगे जानेंगे।

सूर्य मित्र बनने के लिए कोनसे दस्तावेज़ लगेंगे ?

सूर्य मित्र के लिए अप्लाई करते समय निम्न दस्तावेज लगेंगे –

  • आधार कार्ड,
  • पेन कार्ड,
  • 10 वीं और 12 वीं की मार्कसीट,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • बैंक पासबुक।

सूर्य मित्र बनने के लिए अप्लाई कैसे करें ?

सूर्य मित्र बनने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करना होगा इसके लिए निम्नलिखित प्रोसेस अपनाएं –

  • सबसे पहले सूर्य मित्र योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर ही रुक जाएँ और न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुन लें।
  • आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा उसमे मांगी जा रही जानकारी को सही से भर दें।
  • पूरी जानकारी और जरूरी दस्तावेज लगाने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर दें।

नोट – इस योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट जरूर विजिट.. यह तथ्यों पर आधारित है।

FAQ

Q. सूर्य मित्र बनने के लिए कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए ?

A. सूर्य मित्र बनने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए।

Q. सूर्य मित्र बनने के लिए कोनसी डिग्री चाहिए ?

A. सूर्य मित्र बनने के लिए सम्बंधित फील्ड मे आईटीआई की डिग्री चाहिए।

Q. सूर्य मित्र की ट्रेनिंग कितने दिनों की होगी ?

A. सूर्य मित्र की ट्रेनिंग 600 घंटो की होती है, जो की 3 महीनो मे पूरी होती है।

By – Mohd. Shekh Umar

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment