मुजफ्फरनगरः आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शनिवार रात मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जमकर बवाल किया। जाम लगाकर हंगामा करने के बाद दुकान पर पथराव व तोड़फोड़ की।
700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा
एसएसआइ ने 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक दर्जन से अधिक आरोपितों की पहचान कर – ली है। पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपित अखिल त्यागी को जेल भेज दिया है।शनिवार शाम अखिल त्यागी ने धर्म विशेष को लेकर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। रात में किसी ने आरोपित के छोड़ने की अफवाह फैला दी। इस पर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगाकर हंगामा किया। अधिकारियों ने एक घंटे तक चले हंगामे को शांत कर लोगों को वापस भेज दिया। लौटते समय भीड़ ने आरोपित की दुकान और मकान पर पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने बुढ़ाना कोतवाली के एसएसआइ ललित वर्मा की तहरीर पर सात सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसएसपी ने बताया
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि विवादित पोस्ट डालने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसे छोड़ने की अफवाह फैला कर सैकड़ों लोगों ने अराजकता कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। मीरापुर उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, जिसका उल्लंघन किया है। सीसी फुटेज के आधार पर ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तीन मुकदमे दर्ज
एक मुकदमा मुफ्ती आस मोहम्मद ने आपित्तजनक पोस्ट करने का अखिल त्यागी के खिलाफ दर्ज कराया है। दूसरा मुकदमा अखिल के चचेरे भाई प्रवेश त्यागी ने 25 अज्ञात मुस्लिम युवकों पर पथराव आदि धाराओं में दर्ज कराया है। तीसरा केस बुढ़ाना कोतवाली में तैनात एसएसआइ ललित कुमार में 700 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया।