बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चमनगंज चौराहे पर स्थित एक मेडिकल की दुकान पर गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर नकदी व महंगी दवाएं निकाल कर अज्ञात चोर फरार हो गए।चंद्र प्रकाश यादव चमनगंज चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाते थे।
सुबह गांव के बाग में कुछ बच्चे खेलने के लिए गए तो देखा कि दीवार में सेंध लगाथा। दवाएं बाग के बाहर बिखरी मिलीं। बच्चों ने चौराहे के लोगों को जानकारी दी। लोगों ने दुकान स्वामी चंद्र प्रकाश यादव को सूचना दी। मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि कुछ दवा मंगवाया था, जिसका पैसा देने के लिए दुकान में ही रुपये रखा था। चोर वह उठा ले गए।
सूचना पर पहुंचे सीओ सत्येंद्र त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में पीड़ित से जानकारी ली। स्थानीय पुलिस को घटना के पर्दाफाश का निर्देश दिया।