पीडित ने शोर मचा पकड़वाया आरोपित, थाने से दिया छोड़

By Arun Kumar

Published on:

कानपुर। शादी कराने के नाम पर ठगी करने के आरोपित को पीड़ित के शोर मचाने पर यातायात पुलिस ने टाटमिल चौराहे पर पकड़ लिया। पीड़ित और आरोपित को बाबूपुरवा थाने ले जाने पर मामला सुलटा दिया गया।

इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्विवेदी का कहना है कि लेनदेन का मामला था, समझौता करा दिया गया है। इधर, इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रचलित हुआ, जिसमें आरोपित यातायात सिपाही से यह कह रहा है कि वह शादी के संबंध कराने के नाम पर पैसे लेता है। अभी तक 30 से 40 लोगों से पैसे ले चुका है।

भास्कर जोश वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।कानपुर देहात निवासी बुजुर्ग रामकिशन के मुताबिक, मानसिक अस्वस्थ बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी। 15 दिन पहले मोबाइल पर एक काल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह शादी करा देगा।

पंजीकरण के नाम पर गूगल पे पर पांच हजार रुपये, फिर अन्य बहानों से 15 हजार, 20 हजार और 15 हजार रुपये लिए। 55 हजार रुपये देने के बाद उन्होंने लड़की दिखाने की जिद की, तो टाटमिल बुलाया। यहां आने पर जबरन और रुपये मांगे। नहीं देने पर जबरन उसे मेरठ ले जाने लगा। शोर मचाने पर यातायात पुलिसकर्मियों ने आरोपित को पकड़ लिया।

उसने अपना नाम मेरठ निवासी अमित कुमार बताया। सिपाहियों से उसने कबूला कि वह शादी के नाम पर प्रत्येक से 1100 रुपये लेता है। बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि समझौते के बाद दोनों पक्ष चले गए।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment