टुकड़ों में मिला युवक का कंकाल, 22 सितंबर से लापता था, भाई ने लगाया हत्या का आरोप; पुलिस बोली- DNA जांच के बाद होगी कार्रवाई

By Arun Kumar

Published on:

लखनऊः 20 दिन पहले दोस्तों के साथ घर से निकले युवक का कंकाल शुक्रवार को वृंदावन कालोनी की झाड़ियों में पड़ा मिला। कंकाल के कई टुकड़े हो चुके हैं। युवक के परिवारजन ने दोस्तों पर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस मामले में शव की डीएनए जांच करा रही है और दोस्तों की तलाश भी की जा रही है।

इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक

इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक, कंकाल रेवतापुर निवासी 20 वर्षीय अंकुर का है और घर से मात्र 500 मीटर दूरी पर मिला है। शव की शिनाख्त युवक की मां राजदुलारी ने कपड़ों की मदद से की है। मां ने पुलिस को बताया कि अंकुर राधा निकुंज पार्क में माली का काम करता था। 20 दिन पहले 22 सितंबर को वह अपने दोस्त अतुल वाजपेयी और एक अन्य के साथ घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवारजन ने तलाश शुरू की।

काफी तलास के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज

काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो पीजीआइ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें शव मिलने की जानकारी दी तो यह मौके पर पहुंची और कपड़ों की मदद से शिनाख्त की। उन्होंने आशंका जताई है कि बेटे के दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव को इाड़ियों में फेंका है। वहीं, पुलिस अंकुर के दोनों दोस्तों की तलाश में जुटी है।

परिवारजन ने हड्डियों को बटोरा

परिवारजन ने बताया कि शव की हालत काफी खराब थी। शव पूरी तरह से कंकाल बन चुका है और उसके भी कई टुकड़े हो गए हैं। सिर कहीं तो पैर कहीं और पड़ा मिला है। शव को कुत्तों ने भी नोचा है। पुलिस कंकाल को बटोर कर ले गई हैं। वहीं, बाकी हड्डियों को परिवारजन बटोर कर ले गए हैं।

पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

अंकुर के बड़े भाई विकास का कहना है कि जिस दिन अंकुर गायव हुआ था, उसी के अगले दिन अतुल व उसके एक साथी के खिलाफ तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामला गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया। इसके बाद उन दोनों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने सीसी फुटेज तक नहीं खंगाली। उनका कहना है कि यदि पुलिस सीसी कैमरे खंगालती तो शायद शव पहले मिल जाता।

Share Now

Leave a Comment