लुटेरी दुल्हन ने पति और सास को नशीली चाय पिला कर 5 लाख रुपए जेवर के साथ नौ दो ग्यारह…

By Arun Kumar

Published on:

फर्रुखाबाद: रविवार कोधूमधाम से गेस्ट हाउस में विवाह होने के बाद विदा होकर बहू घर पहुंची तो हंसी- खुशी का माहौल था। रात में दुल्हन ने चाय में नशीला पदार्थ मिला सभी को पिला दी और जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। सोमवार सुबह पति व उसकी मां को बेहोश देख स्वजन ने सीएचसी में भर्ती कराया। स्वजन ने शादी कराने वाले को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। दूल्हे के भाई ने बताया कि मध्यस्थ ने शादी कराने के लिए ढाई लाख रुपये लिए थे।

शमशाबाद के मुहल्ला अकबरपुर दामोदर निवासी संवेश कुमार यादव की शादी हरदोई जिले के थाना हरपालपुर के गांव गौटिया निवासी रिश्तेदार सुखदेव ने 15 दिन पूर्व तय कराई थी। रविवार को दुल्हन पूजा, उसकी मां, मौसी, तीन अन्य लोग व मध्यस्थ कार से शमसाबाद स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे।

विवाह की रस्म

दूल्हे की तरफ से दावत का आयोजन हुआ। द्वारचार के बाद वरमाला का कार्यक्रम और विवाह की रस्में हुईं। रात में ही दुल्हन घर पहुंच गई, साथ में उसकी मौसी भी थी। मौसी ने चाय बनाने के लिए कहा।

पूजा ने चाय बनाकर सभी को पिलाई

पूजा ने चाय बनाकर सभी को पिलाई। कड़वी होने से कुछ लोगों ने थोड़ी चाय पीकर छोड़ दी, जबकि संवेश व उनकी मां उर्मिला ने पूरी चाय पी ली। सोमवार सुबह स्वजन जागे तो बहू घर में नहीं थी। उर्मिला व संवेश बेहोश पड़े थे।

स्वजन दुल्हन के हरदोई में बताए

स्वजन दुल्हन के हरदोई में बताए गए गांव माधौपुर तक गए, लेकिन वहां कुछ पता नहीं चला। इस दौरान मध्यस्थ सुखदेव मिल गए। स्वजन ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। संवेश के भाई राजेश उर्फ भूरे ने बताया कि ढाई लाख रुपये मध्यस्थ ने उन लोगों से लिए थे। दुल्हन बनी पूजा लगभग पांच लाख के जेवर ले गई।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment