प्रतापगढ़ : चलते टेंपो में शराब के नशे में धुतदारोगा ने शिक्षिका से छेड़छाड़ की। धमकाया- कहीं बताया तो थाने में बंद करके खाल खींच लूंगा। आरोपित दारोगा राम केवल यादव पर केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका अपनी बेटी के साथ गुरुवार को टेंपो से प्रतापगढ़ शहर से लालगंज आ रही थी। टेंपो में पहले से सवार दारोगा राम केवल यादव ने उसे परेशान करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर कहा कि वह जहां भी रहेगी, उसे ढूंढ लेगा व इज्जत से खेलेगा।
नवाबगंज थाने में तैनात दारोगा ने शिक्षिका को को अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया। इस पर बेटी ने विरोध किया तो उसे भी धमकाते हुए चुप रहने को कहा। वर्दी व आइकार्ड दिखाते हुए पीड़िता से कहा कि वह उसे अपने साथ ले जाएगा। दारोगा की दबंगई पर सहमा टेंपो चालक भी चुप रहा। शिक्षिका दारोगा की हरकतों का विरोध करते हुए लालगंज चौक पहुंची।
वहां से कोतवाली लालगंज जाकर तहरीर दी। दारोगा की हरकत का पता लगते ही एसपी डा. अनिल कुमार ने तुरंत उसका मेडिकल मेडिकल करवाया तो वह नशे में पाया गया। वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।
इसके बाद एसपी ने उस पर केस दर्ज करने आदेश दिया। कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि आरोपित दारोगा गाजीपुर जिले का रहने वाला है।