थाने में युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, फिर…

By Arun Kumar

Published on:

गोरखपुर। जिले के थाना क्षेत्र गोला के एक गांव की युवती ने बुधवार को गोला थाना परिसर में ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। यह देख रहे एक फरियादी ने युवती के हाथ से माचिस छीनकर उसकी जान बचाई। इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को पकड़ लिया। एसपी साउथ ने मौके पर पहुंचकर जांच की।गोला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का पड़ोस के गांव के युवक से तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

युवती उससे शादी करना चाह रही थी, लेकिन युवक शादी करने से मुकर रहा था। इसे लेकर युवती ने थाने में तहरीर दी थी। जब पुलिस ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने की कोशिश की तो युवती ने मना कर दिया। इसी बीच युवक व युवती के बीच समझौता हो गया। लेकिन, कुछ दिन बाद युवक ने दोबारा शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद से युवती दोबारा थाने पहुंची और शिकायत की। युवती का आरोप है किर पुलिस उसे दो महीने से दौड़ा रही थी,. जिससे वह परेशान हो चुकी थी।

चकसरया के युवक ने बचाया

घटना के चश्मदीद चकसरया निवासी युवक ने बताया कि युवती एक लीटर प्लास्टिक की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर थाने के अंदर की तरफ गई और अपने ऊपर उड़ेल लिया। माचिस की तीली निकालकर जलाने ही जा रही थी कि उसने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

एसपी ने बताया

युवती ने युवक के विरुद्ध तहरीर थी पर मुकदमा नही कराना चाह रही थी। उसका कहना था कि जेल जाने के बाद युवक शादी नहीं करेगा। दोनों ने थाने में समझौता भी किया था। मामला बिगड़ने पर युवती ने दोबारा थाने आकर शिकायत की, लेकिन केस न दर्ज करते हुए युवक पर दबाव बनवाकर शादी कराने की बात कह रही थी। उससे तहरीर लेकर मुख्य आरोपित अंकित व उसके स्वजन पर केस दर्ज कर दिया गया है। — – जितेन्द्र कुमार, एसपी दक्षिणी

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment