Ek Din Ki DM: सृष्टि ने बनीं एक दिन की डीएम, बेघर की गई वृद्धा को दिलाया हक

By Arun Kumar

Updated on:

इटावा। नवरात्र पर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन बनाने के लिए सोमवार को शहर की बेटी सृष्टि परिहार को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ (Educate your daughter, save your daughter) कार्यक्रम के तहत एक दिन का जिलाधिकारी नामित किया गया। शहर की पटी गली छिपैटी मुहल्ला निवासी विजय सिंह परिहार की पुत्री सुष्टि जो कि ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू (IGNOU (Open University) से एमए की छात्रा है। उन्होंने इस जिम्मेदारी और दायित्व का चखूबी पालन किया और निर्भीक होकर जिलाधिकारी कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ितों की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए।

सृष्टि के समक्ष पांच फरियादी शिकायतें लेकर पहुंचे। इसमें तीन शिकायतें जमीन पर कब्जों से संबंधित रही। जबकि दो शिकायत महिला उत्पीड़न से संबंधित थी। महिला संबंधी शिकायतों पर सृष्टि ने महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंवन की मिशाल पेश करते हुए बहू द्वारा घर से बेघर की गई वृद्ध महिला फरियादी की गुहार सुनकर तुरंत एक्शन में आकर महिला थानाध्यक्ष को बुलाकर ससम्मान वृद्धा को उन्हें उनके घर में हक दिलाने का काम किया। साथ ही बहू व अन्य लोगों को दोबारा उन्हें घर से बेघर करने पर सख्त चेतावनी भी दिलाई।

इसके अलावा कब्जों की शिकायतों के निस्तारण के लिए चकबंदी व राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच कर समय से निस्तारण करने केनिर्देश दिए। एक दिन की जिलाधिकारी का दायित्व निभा रही सृष्टि परिहार ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में महिलाओंको आगे बढ़ने का मौका मिला है। आइएएस बनना उनका सपना है, वह तैयारी कर रही है।

जिला प्रशासन ने आज उन्हें एक दिन का डीएम बनाकर उनके इस सपने को पंख लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सर्वोपरि है पूरे मनोयोगसे आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी। आज महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत ही आगे हैं। डीएम अवनीश कुमार राय ने कहा कि जब युवा जिम्मेदार पदों पर बैठते हैं और नई चुनौतियों को समझकर उस काम को अपनी तरह से करते हैं तो उनके नए आइडिया से हमें भी फायदा होता है और हमे सीखने को भी मिलता है।

इस मौके पर उन्होंने एक दिन की नामित जिलाधिकारी सृष्टि

इस मौके पर उन्होंने एक दिन की नामित जिलाधिकारी सृष्टि परिहार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत पांच हजार की चेक भेंटकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस मौके मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, उप जिलाधिकारी न्यायिक मलखान सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी सूरज सिंह, सूचना अधिकारी नीलम उपस्थित रहे।

Share Now

Leave a Comment