सात समंदर पार भाई के लिए बहनों ने भेजा प्यार

By Arun Kumar

Updated on:

गोरखपुर। सावन मास के पूर्णिमा कोरक्षाबंधन होता है। इस बार 19 अगस्त – को यह पर्व पड़ रहा है। नौकरी, शिक्षा, – रोजगार या अन्य कार्य से विदेश में – रहने वाले भाइयों के लिए बहनों ने – धागा रूपी प्यार भेजा है। इस कार्य में – महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है डाक विभाग ने, जिसने रक्षाबंधन से पहले बहनों द्वारा भेजे गए प्यार के धागे को भाइयों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पहले से पूरी तैयारी कर रखी थी। यूएसए, यूके, थाईलैंड, यूएई, आस्ट्रेलिया समेत दुनिया के अलग- अलग देशों में भारत के लोग रहते हैं।

भाई-बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन पर वे घर नहीं आ रहे हैं। डाक विभाग ने उन तक राखियां सुरक्षित पहुंचाने – के लिए वाटरप्रूफ बोरे का इंतजाम किया। डाकघर में पर्याप्त लिफाफे उपलब्ध कराए गए। प्रधान डाकघर में – देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही – दूसरे देशों में भेजने के लिए भी – राखियां बुक की गई हैं। विभाग ने इन राखियों को संबंधित देश में भेज भी दिया है।

प्रधान डाकार से विधिन्न देशों में समय से राखियां पहुंचा दिया है। यूएसए, थाइलैंड, यूके, यूएई, आस्ट्रेलिया व सिंगापुर में भेजी जानी वाली राखियों की संख्या अधिक थी। – पूजा प्रीतम, सीनियर पोस्टमास्टर

इन देशों में भेजी गई राखियां

यूएसए23
थाईलैंड21
यूके10
यूएई10
कनाडा09
सिंगापुर07
आस्ट्रेलिया02
Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment