प्रयागराज। करवा चौथ (karva chauth) पर सराफा बाजार में चांदी खूब चमकी। पत्नियों का व्रत खुलवाने के लिए पतियों ने चांदी के गिलास की जमकर खरीदारी की थी। वहीं महिलाएं चांद व पति का दीदार करने के लिए चांदी की छलनी, पूजन के लिए चांदी की थाली खरीदी थी। पानी भरने के लिए चांदी के करवे खूब विके। आभूषण कारोबारियों की मानें तो इस बार करीब एक करोड़ रुपये का करवा बिका है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा दोगुने से अधिक है।
सुहागिनें करवाचौथ व्रत की तैयारी को लेकर कई दिन पहले से तैयारी में जुट गई थीं। संपन्न व मध्यमवर्गीय परिवारों में चांदी के करवा की अच्छी खासी खरीदारी की थी। इस वर्ष महिलाओं में चांदी का करवा खरीदने की विशेष रुचि रही। 50 से 100 ग्राम तक के चांदी के करवे की ज्यादा मांग रही। इसकी कीमत करीब पांच से 10हजार रुपये थी। पर्व को और खास बनाने के लिए चांदी की छलनी व थाली भी खरीदी गई। यही नहीं पतियों ने भी अपनी पत्नियों का पूरा ध्यान रखा। उन्होंने भी चांदी का गिलास खरीद। आभूषण कारोबारी संजय, राजेश सिंह ने बताया कि चांदी का करवा जबरदस्त ट्रेंड में रहा। इसके अलावा बिछिया,पायल की भी खूब बिक्री हुई। इलाहाबाद ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह की मानें तो इस वर्ष महिलाओं में चांदी का करवा खरीदने की विशेष रुचि रही।
इसके लिए अधिकांश आभूषण व्यवसायियों को पहले से ही आर्डर दे दिए गए थे। चांदी की छलनी, थाली व गिलास की भी मांग रही। हालांकि, चांदी की कीमत बढ़ने से लोगों ने हल्के वजन का ही करवा, थाली, गिलास की जमकर खरीदारी की। करवा चौथ पर लगभग एक करोड़ का करवा, 60 लाख की छलनी, थाली व गिलास की बिक्री हुई है। 1.5 करोड़ की पायल, बिछिया महिलाओं ने खरीदी।