स्कूल जा रही छात्रा से सड़क पर छेड़खानी, बंदूक दिखा धमकाया

By Arun Kumar

Updated on:

करछनाः मिशन शक्ति अभियान के बीच महिलाओं और छात्राओं का उत्पीड़न थम नहीं रहा है। आए दिन छात्राओं और महिलाओं के साथ दिनदहाड़े छेड़खानी हो रही हैं। नैनी क्षेत्र के डांडी महेवा में छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के युवक के द्वारा बंदूक के बल पर छेड़खानी की गई। छात्रा के चिल्लाने पर राहगीर पहुंचे तो छात्रा को बचाया। घूरपुर थाने में रिपोर्ट लिखी गई है।

घूरपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती नैनी क्षेत्र के एक स्कूल की छात्रा है। वह प्रतिदिन अपने घर से अकेले ही स्कूल आती जाती है। डांडी महेवा का रहने वाला एक युवक छात्रा को स्कूल जाते समय सुनसान जगह पर बंदूक दिखाकरड़खानी करने लगा। छात्रा ने छेड़खानी का विरोध किया तो युवक ने मारपीट की, जिससे छात्रा के हाथ में चोट आ गई। छात्रा मदद के लिए चिल्लाने लगी तो राहगीर उसकी ओर दौड़े तो युवक ने बंदूक दिखाते हुए कहा कि कहीं शिकायत करोगी तो जान से मार दूंगा।

धमकी देते हुए वह बंदूक लहराते भाग गया। छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपने स्वजनों को दी। स्वजनों ने छात्रा को घूरपुर थाने ले जाकर डांडी महेवा के रहने वाली मोहम्मद सूफियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। थाना प्रभारी केशव वर्मा ने कहा कि आरोपित युवक की तलाश की जा रही है। जल्द गिफ्तार कर लिया जाएगा।

Share Now

Leave a Comment