- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा योजना में किया अहम बदलाव
- पूर्व में दो पालियों में आयोजित हुई थी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा
यूपी, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) व सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 की योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किया है।
विभाग की ओर से सोमवार को जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा की अवधि अब तीन घंटे होगी। दोनों विषयों सामान्य अध्ययन व सामान्य हिंदी के प्रश्न एक ही पाली में पूछे जाएंगे।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित
इससे पहले यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। 11 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ था। 411 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। दो घंटे की पहली पाली में सामान्य अध्ययन के 140 प्रश्न और एक घंटे की दूसरी पाली में हिंदी भाषा के 60 प्रश्न पूछेगए थे।
पेपर लीक प्रकरण के बाद
पेपर लीक प्रकरण के बाद आयोग ने 11 फरवरी को हुई आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा निरस्त कर दी थी। बाद में चार जून को जारी संशोधित कैलेंडर में परीक्षा की नई तिथि 22 दिसंबर प्रस्तावित की है।
नई परीक्षा एक पाली में होगी
नई परीक्षा योजना के तहत परीक्षा एक पाली में होगी। इसमें सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी दोनों के 200 प्रश्न होंगे। इन 200 प्रश्नों में 140 प्रश्न सामान्य अध्ययन के और 60 प्रश्न हिंदी के होंगे। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। कुल अंक 200 निर्धारित किए गए। स्पष्ट है कि आयोग ने प्रश्नों की संख्या व परीक्षा की अवधि में बदलाव नहीं किया है। सिर्फ दो पालियों में होने वाली परीक्षा को एक पाली में समाहित किया है।
मुख्य परीक्षा की योजना में कोई वदलाव नहीं
परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा की इस संशोधित योजना के बावजूद मुख्य परीक्षा की योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मुख्य परीक्षा का आयोजन जारी विज्ञापन के प्रविधानों के अनुसार ही किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के विषयों के संगत पाठ्यक्रम यथावत रहेंगे। इस निर्णय से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों में कोई बाधा नहीं आएगी।