प्रदेश के 10 विश्वविद्यालयों में तैनात किए गए रजिस्ट्रार

By Arun Kumar

Updated on:

तखनऊः गया है।प्रदेश के 10 विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार के खाली चल रहे पदों पर मंगलवार को तैनाती की गई। इन पदों पर आइएएस व पीसीएस अफसरों को इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सात राज्य विश्वविद्यालय, दो प्राविधिक व एक आयुष विश्वविद्यालय इसमें शामिल हैं। वहीं सात राज्य विश्वविद्यालयों में से तीन विश्वविद्यालय नए हैं। अभी इन विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार का कार्यभार डिप्टी रजिस्ट्रार या परीक्षा नियंत्रक के पास था। ऐसे में इन विश्वविद्यालयों में एक-एक अधिकारी के पास दोहरा चार्ज होने से कामकाज प्रभावित हो रहा था।

जिन सात राज्य विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार की तैनाती की गई है उनमें डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के रजिस्ट्रार पद का अतिरिक्त कार्यभार आगरा मंडल के अपर आयुक्त राजेश कुमार को सौंपा गया है। प्रयागराज मंडल के अपर आयुक्त पुष्पराज सिंह को प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भईया) विश्वविद्यालय प्रयागराज, गोरखपुर मंडल के अपर आयुक्त हरिओम शर्मा को दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त विजय कुमार सिंह को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के रजिस्ट्रार पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

वहीं इसमें जो तीन नए राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं उनमें बलरामपुर के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रमोद कुमार को मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय, बलरामपुर, मीरजापुर मंडल के अपर आयुक्त डा. विश्राम को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर और मुरादाबाद मंडल के अपर आयुक्त शशि भूषण को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा को मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर की उप श्रमायुक्त (असंगठित क्षेत्र) अंजू वर्मा को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर और गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह को महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल ने बताया कि यह पद कुछ महीनों से खाली थे।यहां डिप्टी रजिस्ट्रार या परीक्षा नियंत्रक के पास अतिरिक्त कार्यभार था। आइएएस-पीसीएस अफसरों को तैनात करने से विश्वविद्यालयों के अधिकारियों पर कार्य का बोझ कम होगा

Share Now

Leave a Comment