छह लाख 86 हजार का रिफाइंड पामोलीन तेल सीज

By Arun Kumar

Published on:

प्रयागराज : दीपावली से पहले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के चलाये जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को व्यापक पैमाने पर पामोलीन तेल सीज किया गया है। मुट्ठीगंज में एक व्यापारी के गोदाम में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सुशील सिंह के नेतृत्व में छापेमारी हुई।

4388 लीटर पामोलीन की गुणवत्ता पर संदेह हुआ। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इसे सीज कर दिया और नमूने प्रयोगशाला भेजने के लिए एकत्र कर लिया। सीज हुए तेल की कीमत छह लाख 86 हजार रुपये बताई गई है।सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, रंगीन मीठे खिलौने, खोया, पनीर और दूध की जांच हो रही है।

मिठाइयों की जांच पर विशेष ध्यान है। इसके तहत शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने चौक, खोया मंडी, चक मुंडेरा, मुट्ठीगंज, उग्रसेनपुर, मोहिउद्दीनपुर, मधवापुर, हाई कोर्ट के सामने, कौड़िहार स्थित खोया मंडी और न्यू कटरा में खाद्य सामग्रियों के नमूने लिये गए।

Share Now

Leave a Comment