बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर पांच वर्ष से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। कप्तानगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
युवती का आरोप है कि युवक ने पहले उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी की बात करने पर वह टालजाता था। मामले में आरोपित की मां भी पीड़िता को हमेशा यह भरोसा दिलाती थी कि कुछ दिन बाद वह अपने बेटे की शादी उसके साथ कर देगी। आरोप है कि 22 नवंबर को युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया।
शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब उसने शादी की बात की तो अपशब्द कहते हुए उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।