Top News : केंद्र सरकार ने 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक पद पर नियुक्त किया है। IRS अधिकारी राहुल नवीन (IRS officer Rahul Naveen) एजेंसी के एक्टिंग डायरेक्टर (Acting Director) के पद पर जिम्मेदार निभा रहे थे।
पिछले वर्ष 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) का कार्यकाल का समय पूरा होने के बाद ED का एक्टिंग डायरेक्टर (Acting Director) बनाया गया।
आप को बता दे की ईडी के इंचार्ज डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति से पहले राहुल नवीन, संजय मिश्रा के साथ कार्य कर रहे थे। जिस के चलते साथ काम करने की वजह से उन्होंने एजेंसी के संचालन का अनुभव हासिल हो गया।
पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा राहुल नवीन को ईडी के प्रमुख (head of ED) के पद पर नियुक्त किया गया है। अतः मसलन, एक्टिंग डायरेक्टर के पद से उन्हें अब ईडी चीफ के रूप में प्रमोशन मिल गया।