लखनऊ : शहीद पथ के किनारे स्थित बिजनौर में महिला को प्रापर्टी डीलर ने दस दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। फिर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली।
आरोपित पीड़िता को दो दिनों तक कार में लेकर घुमाता रहा। इसके बाद जबरन शादी कर ली।सुशांत गोल्फ सिटी निवासी महिला के मुताबिक कुछ वक्त पहले उसके घर पर बिजनौर के माती निवासी प्रापर्टी डीलर कृपा शंकर आया था। उसने उनकी जमीन खरीदने की बात कही।
पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला
बातचीत के दौरान 40 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। महिला ने बताया कि कृपा शंकर ने एक जनवरी को रुपये लेने के लिए अपने घर बुलाया, जहां पहुंचने पर उसने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब वह बेहोश हो गई तो आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर विरोध किया तो उसका आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर वायरल करने धमकी दी। यही नहीं दस दिनों तक उसे अपने घर में बंधक बनाकर रोज शारीरिक शोषण करता रहा।
फिर उसने किसी मित्र की कार मंगवाकर दो दिनों तक उसे शहर में लेकर घूमता रहा। बीते 12 जनवरी को आरोपित उसे अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर लेकर पहुंचा, जहां उसने जबरन शादी की। महिला का कहना है कि शाम को घर पर पहुंची तो आरोपित के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिली।
कृपा शंकर के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता उन्नाव निवासी बहन के घर पहुंची। आरोप है कि उसने बिजनौर थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर कोर्ट की मदद से आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।