कानपुर : चकेरी में भतीजे केछेड़खानी करने की शिकायत को नजरअंदाज करना पति को भारी पड़ गया। कई बार विवाद हुआ और भतीजे का ही पक्ष लेने से आहत महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया और पुलिस से शिकायत की।
चौबेपुर के एक गांव में रहने वाली पीड़िता की मां ने बताया कि 31 वर्षीय बेटी की शादी 10 वर्ष पहले अहरिवां में रहने वाले सरकारी कर्मचारी से की थी। एक नाती भी है। आरोप है कि दामाद का भतीजा उनके घर पर रहकर पढ़ाई करता है, जिसने एक दिन बेटी की अकेला पाकर छेड़खानी की।
दामाद ने गंभीरता से नहीं लिया
इसकी शिकायत बेटी ने दामाद से की, लेकिन दामाद ने बेटी की बात को गंभीरता से नहीं लिया।बेटी ने उसे घर से निकालने के लिए बोला था, लेकिन दामाद ने बेटी की नहीं सुनी। इसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा। शुक्रवार को बेटी ने घर आकर सारी बात की जानकारी दी। उन लोगों के समझाने पर शनिवार को बेटी ससुराल पहुंची। देर रात दामाद ने बेटी के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी।
थाना प्रभारी ने बताया
थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।