बस्ती। आगामी माघ मेला व अयोध्या में मंदिर भ्रमण व दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने वाहनों के आवागमन के लिए वाह्य और अंतर जनपदीय रुट डायवर्जन प्लान जारी किया है।
पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ
आप को बता दे कि पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ के. सत्यनारायण द्वारा NH 28 पर यातायात और जाम की व्यवस्था के दृष्टिगत रूट डायवर्जन के लिए भ्रमण किया गया। रूट डायवर्जन हेतु वैकल्पिक मार्ग का चिन्हीकरण किया गया।
बस्ती से लेकर
जिस के तहत बस्ती में फुटहिया ओवर ब्रिज से कलवारी टांडा मार्ग पर भारी वाहन (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक) जो लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को डायवर्ट कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आगे के लिए भेजा जाएगा।
भारी वाहन अयोध्या में रोक
जिससे भारी वाहन अयोध्या में प्रवेश ना करें और छोटे वाहन/सवारी गाड़ियां पूर्व की भांति संचालित रहेगी यह डायवर्जन 17 दिसम्बर सुबह आठ बजे से रात आठ तक लागू रहेगा।
आगामी दिनों में स्थिति को देखते हुए रात्रि में भी लागू किया जाएगा। इस डायवर्जन में अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जा रही है। सभी आमजन को सूचित कराया जा रहा है।
हाईवे पर फ्लेक्सी बोर्ड
हाईवे पर फ्लेक्सी बोर्ड, बैरीकेटिंग व फोर्स की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। जहां से डायवर्जन किया गया है, वहां पर सीसीटीवी और लाइट की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। इस भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर व क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात मौजूद रहे।