प्रयागराज। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं कि यात्री को छोड़ने आए उसके साथी या रिश्तेदार भी ट्रेन में थे तभी दरवाजा बंद हो गया। ऐसी दशा में ट्रेन के अगले ठहराव वाले स्टेशन पर ही उत्तरने को – मिलता है। यात्री के साथी को जुर्माना देना पड़ता है।वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रयागराज – मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशन और इटावा पर ठहराव दिया गया है। इन अत्याधुनिक ट्रेनों को सुविधाजनक बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों से लैस किया जाता है। इन्हीं तकनीकी सुविधाओं के अंतर्गत वंदे भारत ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत स्वचालित दरवाजे लगाए गए हैं। यह दरवाजे गाड़ी के स्टेशन पर रुकने के बाद खुद खुलते हैं और चलने के कुछ समय पहले बंद हो जाते हैं।
इसके बारे में ट्रेन में उद्घोषणा भी की जाती है। वंदे भारत गाड़ियों के दरवाजे इसके बाद अगले ठहरावस्टेशन पर ही खुलते हैं। यात्रियों को वंदे भारत में यात्रियों को चढ़ाते और विठाते समय सभी लोगों को ध्यान में रखना चाहिए कि गाड़ी के स्वचालित दरवाजे एक बार बंद होने के बाद अगले स्टेशन पर ही खुलते हैं।
दक्षिण से उत्तर तक विशेष गाड़ियों के संचालन की घोषणा
ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के चलते रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण से लेकर उत्तर तक के लिए विशेष गाड़ियों के संचालन की घोषणा की। गाड़ी संख्या 06563/06564 बेंगलुरु-बरौनी-बेंगलुरु विशेष गाड़ी का ठहराव प्रयागराज छिवकी में होगा। गाड़ी संख्या 06229/06230 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर विशेष गाड़ी भी प्रयागराज छिवकी में रुकेगी। ट्रेन नंबर 06271/06272 यशवंतपुर-दानापुर-यशवंतपुर विशेष गाड़ी का ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर होगा। गाड़ी संख्या 03639/03640 गया-आनंद विहार टर्मिनस-गया अनारक्षित सुपरफास्ट विशेष गाड़ी प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 03227/03228 आरा-आनंद विहार टर्मिनस-आरा अनारक्षित सुपरफास्ट विशेष का ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर होगा। गाड़ी संख्या 05561/05562 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी प्रयागराज छिवकी में रुकेगी।