आगराः तुम्हारा बेटा लड़की की हत्या और दुष्कर्म में चार युवकों के साथ पकड़ा गया है। बचाना चाहते हो तो चार लाख रुपये दे दो। पुलिस अधिकारी की डीपी लगी फोटो से वाट्सएप काल करके साइबर अपराधियों ने टूंडला के अरविंद पांडेय को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया।
सतर्कता के चलते परिवार बच गया।टूंडला के अरविंद पांडेय कोल्ड स्टोरेज में कर्मचारी हैं। पत्नी राधिका पांडेय शिक्षिका हैं। दंपती का बेटा सेंट जॉस कालेज से बी.काम के साथ ही खंदारी में एक कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। अरविंद पांडेय के पास सोमवार सुबह 11:30 बजे उनके मोबाइल वाट्सएप काल आयी। अरविंद ने बताया कि काल करने वाले ने कहा कि उनका बेटा हत्या और दुष्कर्म के मामले में फंस गया है।
उसे बचाने के लिए चार लाख रुपये मांगे। काल काटने का प्रयास किया तो उन्हें धमकी देते हुए मना करने लगा। उन्होंने बेटे की आवाज सुनाने को कहा तो दूसरी ओर से किसी लड़के के रोने की सुनाई दी, लेकिन बात नहीं कराई। जिससे उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है।
उनके घर के द्वितीय तल पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा रहते हैं। जानकारी देने पर उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों की काल है। इसके बाद अपराधी 50 हजार रुपये मांगने लगे। इस दौरान उन्होंने बेटे को वीडियो काल किया तो वह कालेज के गेट पर था। उन्होंने राहत की सांस ली।