यूपी-बिहार के 102 केंद्रों पर होगी एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा

By Arun Kumar

Updated on:

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परीक्षा-2024 उत्तर प्रदेश और बिहार के 102 केंद्रों पर 30 सितंबर से 14 नवंबर तक आयोजित होगी।

दोनों प्रदेशों में 17,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज द्वारा बुधवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

एसएससी ने एमटीएस के 4,887 पदों और सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (सीबीआइएन) और सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स (सीबीएन) में हवलदार के 3,439 पदों के लिए 27 जून को विज्ञापन जारी किया था। इसी बीच एमटीएस के पदों की संख्या बढ़कर 6144 हो गई तो आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर तीन अगस्त कर दी गई थी। कुल 9,583 पदों के लिए देशभर से 57,44,713 आवेदन आए हैं। परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 63 केंद्रों पर 12,02,485 अभ्यर्थी और बिहार के 39 केंद्रों पर 5,91,195 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

तीन पालियों में होगी परीक्षा

यह परीक्षा सुबह 9:00 से 10:30, दोपहर 12:30 से 2:00 बजे और शाम 4:00 से 5:30 बजे की पाली में होगी। सर्वाधिक 27 केंद्र पटना में बने हैं, जहां 4,23,445 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। लखनऊ के 13 केंद्रों पर 2,28,465 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त आगरा, अलीगढ़, आरा, बरेली, भागलपुर, दरभंगा, गया, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, पूर्णिया और वाराणसी में भी केंद्र बनाए गए हैं।

Share Now

Leave a Comment