करंट से हुई बंदर की मौत; सदमे में बंदरिया ने दे दी जान! अनोखा प्यार…

By Arun Kumar

Published on:

बिहार। एक बंदर और बंदरिया की मौत की काफी चर्चा है। दरअसल बिहार (Bihar) के रोहतास जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गय। सच्चे प्यार की यह कहानी इंसानों की नहीं बल्कि बंदर और बंदरिया के बीच की है। बंदर और बंदरिया की मौत के बाद दोनों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज (Hindu Customs) के जरिए किया गया।

प्रेम वियोग में बंदरिया ने किया सुसाइड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मौत के बाद कई लोग यह कह रहे हैं कि पहले बंदर की मौत के बाद बंदरिया ने प्रेम वियोग में अपनी जान दे दी। बता दे बंदर की मौत के गम में बंदरिया ने ‘सुसाइड (suicide)’ कर अपनी जान दे दी।

हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार

सूचना पर पहुंच वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने दोनों के शवों का हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया, जिसके बाद दोनों की समाधि बनाई गई है।

हाई वोल्टेज लाइन से हुई मौत

जानकारी के अनुसार सोमवार को एक बंदर अचानक बिजली के हाई वोल्टेज लाइन (High voltage line) की चपेट में आ गया। जिससे बंदर की दर्दनाक मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार

स्थानीय लोगों के अनुसार, सिंघौली रोड (Singhauli Road) पर बंदर की मौत से दुखी बंदरिया ने सुसाइड कर लिया। लोगों का कहना है कि जब लोग बंदर के शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तभी एक बंदरिया उस पूरे वाक्ये को देख रही थी वह बदहवाश थी, अचानक उसने बिजली के तारों पर छलांग लगा दी। बिजली के चपेट में आकर उसकी भी मौत हो गई।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment