डीएम को धमकी देने वाला लखनऊ निवासी गिरफ्तार

By Arun Kumar

Published on:

श्रावस्ती : शासन सत्ता मेंअपनी मजबूत पकड़ की धौंस देकर अधिकारियों पर रौब जमाने और ठेका पाने के लिए डीएम को धमकी देने के लखनऊ के संदीप त्रिपाठी को अन्य मामले में शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है। लखनऊ के रायबरेली रोड साउथ सिटी निवासी संदीप त्रिपाठी गिरोहबंद तरीके से श्रावस्ती में अधिकारियोंको धमकी देकर ठेका लेने के लिएसक्रिय रहता था। स्थानीय निवासियों से ठेका दिलाने के नाम पर रुपये भी वसूले थे।

आरोपित के विरुद्ध भिनगा कोतवाली में आपराधिक विश्वासघात का मुकदमा दर्ज था। इकौना थाना व लखनऊ के मड़ियांव थाना व पीजीआई थाने में भी मुकदमा दर्ज है। आरोपित ने डीएम अजय कुमार द्विवेदी को व्हाट्सएप्प सीसी कैमरे की आपूर्ति का काम न मिलने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी थी।

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment