कानपुरः त्योहारों से ठीक पहले एलपीजी कामर्शियल सिलिंडर 48.50 रुपये महंगा हो गया है। 19 किग्रा का सिलेंडर अब 1762.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले इसकी कीमत 1,714 रुपये थी।
वहीं, पांच किग्रा एलपीजीसिलिंडर की कीमत में 11.50 रुपये की वृद्धि हुई है। 14.2 किग्रा का सिलेंडर पहले की भांति 818 रुपये में मिलेगा। आमजन के लिए राहत की बात है कि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।