गोरखपुर। शाहपुर के जंगल मातादीन मलिन बस्ती में शनिवार की रात नर्तकी जिया ने चाकू घोंपकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी। तीन माह पहले युवक से उसकी जान पहचान हुई तब से वह साथ में रहता था। शाहपुर थाना पुलिस ने खजनी की रहने वाली नर्तकी को हिरासत में ले लिया है। युवक कहां का रहने वाला है यह पता नहीं चला है।
जिया ने बताया
जिया ने बताया कि शराब पीने के बाद वारदात को अंजाम दिया।जंगल मातादीन स्थित मलिन बस्ती में शालिम प्रसाद का मकान है। परिवार के साथ वह सिक्किम में रहते हैं। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है जो दाउदपुर में रहती हैं और मकान की देखभाल वही करती हैं। एक माह पहले उन्होंने मकान का एक कमरा आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली खजनी के खुटहना की जिया खान को किराए पर दिया था। उसके साथ में अमित कुमार नाम का युवक भी रहता था।
रविवार की सुबह आठ बजे मोहल्ले की महिलाएं शालिम प्रसाद की चहारदीवारी के अंदर स्थित कनेरका फूल तोड़ने गईं तो नीचे चादर में खून से सना अमित का शव देख शोर मचाया। आसपास के लोग पहुंच गए।
फोरेंसिक टीम
सूचना देने पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे शाहपुर थानेदार ने जांच की तो घटनास्थल पर चाकू व खुरपी मिला व जिया खान के कमरे में ताला बंद था। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ा तो पता चला कि उसी ने अमित को मारा है।
एसपी सिटी ने बताया
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तीन माह पहले जिया से अमित की जान पहचान हुई थी, वह कहां का रहने वाला है, यह पता नहीं चल पाया है। पूछताछ व जांच चल रही है, जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।