आगराः शराब की दुकानों पर नियम विरुद्ध बिक्री का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। भले ही इन पर बिक्री के लिए समय सीमा तय है, लेकिन ये अतिरिक्त शुल्क लेकर इस सीमा को हर रात में तोड़ते हैं। शहर और देहात में बड़ी संख्या में ऐसी दुकानें हैं जहां दिन में काउंटर से और रात में शटर में लात मारने पर शराब मिल जाती है। इसके एवज में खरीदार को तीस रुपये तक अधिक चुकाने पड़ते हैं।
जानकारी होते हुए भी आबकारी विभाग इससे अंजान बना हुआ है।आबकारी विभाग में पिछले दिनों हिस्सेदारी को लेकर आपस में विवाद हो गया था। इसके बाद से आबकारी विभाग सुर्खियों में है।
शराब की दुकानों पर खुलेआम नियम तोड़े जा रहे हैं, लेकिन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है। विभाग ने शराब की दुकानों से शराब बिक्री के लिए सुबह 10 से रात 10 बजे तक समय तय कर रखा है। मगर, जिले में बड़ी संख्या में ऐसी शराब की दुकानें हैं, जहां रातभर शराब बेची जाती है। दिन में तो सेल्समैन काउंटर से शराब बेचते हैं, लेकिन रात को वे शटर में लात मारने पर शराब देते हैं।
इसके लिए 30 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। जानकारों का कहना है कि कीमत से ऊपर होने वाली वसूली की जानकारी आबकारी विभाग को है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। इसलिए यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है। सिकंदरा सब्जी मंडी में स्थित शराब की दुकान, सिकंदरा- बोदला रोड पर स्थित शराब की दुकान के साथ ही शहर के बाहरी क्षेत्र की अधिकांश शराब की दुकानों से रात में बिक्री का खेल चल रहा है। संयुक्त आबकारी निदेशक एसपी चौधरी का कहना है कि शिकायतों की जांच करवाई जाएगी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।