Karwa Chauth Shayari: करवा चौथ पर सबसे सुन्दर शायरी…जिसे पढ़ पत्नी – पति के सातों जन्म को…

By Arun Kumar

Published on:

karwa Chauth Shayari: करवा चौथ (karva chauth का त्योहार पत्नी – पति के लिए सबसे खास दिन होता है। करवा चौथ सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए पूरा दिन व्रत रखती हैं। फिर शाम को चांद का दीदार करके पति के हाथों से पानी पीकर व्रत को पूरा करती।

इस दौरान भगवान गणेश, चौथ माता, चंद्र देव के साथ सूर्य की पूजा का शुभ योग, महिलाएं निर्जल रहकर करती हैं। ये व्रत शाम को चांद का दीदार करके पति के हाथों से पानी पीकर व्रत को पूरा करती

करवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड पर आज हम आप के लिए सुंदर शायरी लाया हूं। जिसे आप अपने पति या पत्नी को मैसेज कर बोल सकते हैं।

करवा चौथ शायरी – Karwa Chauth Shayari

मेहंदी लगी है हाथों पर, माथे पर सजाया है पिया के नाम का सिंदूर,

हाथों में पहनी हैं प्यार की चूड़ियां,

लाल जोड़े ने भी निखारा है नूर,

सात जन्मों तक रहेंगे साथ,

यही वादा निभाएंगे हमेशा एक साथ,

हर साल मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार खास

Happy Karwa Chauth

तेरे नाम को अपने होंठो💋 पर सजाया है,

तेरी रूह को अपने दिल में बसाया है

दुनिया में तुम सा नहीं मिलेगा कोई,

दिल ♥️ के ऐसे कौने में छुपाया है तुम्हें।

Happy Karwa Chauth 2024

पति के लिए करवा चौथ शायरी – Karwa Chauth Shayari for Husband

सजने-संवरने का दिन आया है,

प्यार का पैगाम लाया है,

कुछ कहने, तो कुछ बताने आया है,

इस दिन के साथ दो प्यार करने वालों के दिल का हाल जानने आया है,

करवा चौथ पर दोनों रहें साथ,

इसलिए ये खास दिन हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां भर के लाया है

Happy Karwa Chauth

पटनी के लिए करवा चौथ शायरी – Karwa Chauth Shayari for Wife

चांद सितारों से जग जगमगाया है,

करवा चौथ का ये खास दिन आया है,

आज तो है बस मुझे अपने पिया का इंतजार,

जल्दी से आ जाओ,

अब तो चांद भी आने वाला है

Happy Karwa Chauth 2024

Share Now

Arun Kumar

MA, B.Ed & MSW

Leave a Comment